नई दिल्ली, 28 मई| जम्मू कश्मीर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अब्दुल समद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक पहुंचने का श्रेय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को दिया है। इरफान जम्मू कश्मीर क्रिकेट के लिए पिछले कई वर्षो से जमीनी स्तर पर वहां पर काम करते आ रहे हैं। इस दौरान वह कई क्रिकेटरों का मार्गदर्शन कर रहे हैं और उन्हें जरूरी और उपयोगी टिप्स भी दे रहे हैं।
अब्दुल ने इंडिया टीवी से कहा, " हमारे यहां साइन्स (विज्ञान) कॉलेज में इरफान पठान ने ट्रायल करवाया था। जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और मुझे इरफान भाई ने जम्मू कश्मीर राज्य की क्रिकेट टीम के लिए चुना था।"
अब्दुल को आमतौर पर विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है, लेकिन वह एक लेग स्पिनर भी हैं। अपने करियर की शुरुआती दौर में वह गेंद को अधिक से अधिक बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में 30 से 35 रन बनाकर आउट हो जाते थे। लेकिन इरफान के टिप्स ने उन्हें काफी मदद किया।