आईपीएल-13 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली द्वारा दिये गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम अपने बल्लेबाजों के अथक प्रयास के बावजूद मुकाबले में पीछे रह गई।
हालांकि हैदराबाद की तरफ से मिडिल ऑर्डर में कुछ करारे शॉट लगाने वाले युवा बल्लेबाज अब्दुल समद की जमकर तारीफ हो रही है। समद ने मैच में 16 गेंदों में 33 रनों की बेजोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाएं।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर अब्दुल समद की तारीफ करते हुए कहा है कि समद आने वाले समय में एक स्पेशल प्लेयर बनेंगे और जिस तरह के लुभवाने शॉट वो खेलते है वो बहुत ही दर्शनीय होते है। हरभजन ने समद की उस पुल-शॉट की तारीफ की जब उन्होंने एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगाया।