26 शतक, 7000 से ज्यादा रन, Abhimanyu Easwaran ने शतकों की हैट्रिक लगाकर फिर खटखटाया टीम इंडिया का दर (Image Source: Twitter)
शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने एक औऱ शतक जड़कर फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। मुंबई के खिलाफ लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी कप के मुकाबले में ईश्वन ने मौजूदा होम सीजन में लगातार तीसरा शतक लगाया। उन्होंने इससे पहले दलीप ट्रॉफी में दो शतक लगाए थे।
रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए तीसरे दिन के अंत पर ईश्वरन 212 गेंदों में 154 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी यह पारी तब आई जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और ईशान किशन एक छोर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ईश्वरन ने सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन, और किशन के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। पांचवें विकेट के लिए वह ध्रुव जुरेल के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं।