रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच हदपार रोमांचक रहा। इंग्लैंड की टीम ने इस बेजान से मैच में जान डालते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में 74 रनों से शिकस्त दे दी। इंग्लैंड को मिली इस जीत के बाद बेन स्टोक्स चर्चा में हैं। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा मैच के बाद एक ऐसी हरकत की गई जो शायद ही किसी भारतीय फैन को पंसद आए। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रहे वीर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है।
एक पत्रकार ने बेन स्टोक्स से मजाक के लहजे में पूछा, 'हाऊ वॉज द Tea? (मतलब चाय कैसी थी)' बेन स्टोक्स इस सवाल से अनजान होकर इसे दोहराते हैं जिसपर वहां पर मौजूद सभी पाकिस्तानी पत्रकार ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। बेन स्टोक्स कुछ कहते कि इससे पहले ही एक पाकिस्तानी पत्रकार को कहते सुना जाता है, 'द टी इज फैंटास्टिक(मतलब चाय शानदार है।'
बेन स्टोक्स इस विषय से अनजान होने के चलते हंसकर चाय की तारीफ कर देते हैं। दरअसल, ये सवाल अभिनंदन वर्धमान से जुड़ा है। अभिनंदन वर्धमान वही हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराया था। लेकिन, इस दौरान उनका जेट भी क्षतिग्रस्त हुआ और वो दुश्मन की जमीन पर गिर पड़े थे।
— Bleh (@rishabh2209420) December 6, 2022