Advertisement

बेन स्टोक्स हाऊ वॉज द टी? The tea is fantastic बोलकर पाक ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक

बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। पाकिस्तानी पत्रकारों द्वारा वीर अभिनंदन वर्धमान जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया उनका मजाक उड़ाया गया।

Advertisement
Cricket Image for Abhinandan Varthaman mocked in front of Ben Stokes Tea was fantastic
Cricket Image for Abhinandan Varthaman mocked in front of Ben Stokes Tea was fantastic (ben stokes (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 06, 2022 • 11:18 AM

रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच हदपार रोमांचक रहा। इंग्लैंड की टीम ने इस बेजान से मैच में जान डालते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में 74 रनों से शिकस्त दे दी। इंग्लैंड को मिली इस जीत के बाद बेन स्टोक्स चर्चा में हैं। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा मैच के बाद एक ऐसी हरकत की गई जो शायद ही किसी भारतीय फैन को पंसद आए। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रहे वीर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 06, 2022 • 11:18 AM

एक पत्रकार ने बेन स्टोक्स से मजाक के लहजे में पूछा, 'हाऊ वॉज द Tea? (मतलब चाय कैसी थी)' बेन स्टोक्स इस सवाल से अनजान होकर इसे दोहराते हैं जिसपर वहां पर मौजूद सभी पाकिस्तानी पत्रकार ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। बेन स्टोक्स कुछ कहते कि इससे पहले ही एक पाकिस्तानी पत्रकार को कहते सुना जाता है, 'द टी इज फैंटास्टिक(मतलब चाय शानदार है।'

Trending

बेन स्टोक्स इस विषय से अनजान होने के चलते हंसकर चाय की तारीफ कर देते हैं। दरअसल, ये सवाल अभिनंदन वर्धमान से जुड़ा है। अभिनंदन वर्धमान वही हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से मार गिराया था। लेकिन, इस दौरान उनका जेट भी क्षतिग्रस्त हुआ और वो दुश्मन की जमीन पर गिर पड़े थे।

पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। इसी दौरान अभिनंदन वर्धमान से पाकिस्तानी सेना ने चाय से जुड़ा सवाल पूछा था जिसका जवाब अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानियों की आंखों में आंखे डालकर दिया था। वीर अभिनंदन वर्धमान को 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने भारत के हवाले कर दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं भारत अभिनंदन के लिए उनपर हमला ना कर दे।

यह भी पढ़ें: Test Cricket: कभी समस्या तो कभी समाधान, कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान

वहीं अगर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो 343 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम बेजान पिच और अपने घर में इस मुकाबले को जीत ना सकी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए। ओली रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

Advertisement