OMG: भारत के इस खिलाड़ी ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिलीप ट्रॉफी 2016 के पहले मुकाबले में इंडिया रेड की जीत के हीरो रहे अभिनव मुकुंद ने एक नया इतिहास रच दिया है। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुलावी गेंद से दुधिया...
26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिलीप ट्रॉफी 2016 के पहले मुकाबले में इंडिया रेड की जीत के हीरो रहे अभिनव मुकुंद ने एक नया इतिहास रच दिया है। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुलावी गेंद से दुधिया रोशनी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 169 रन की एतेहासिक पारी खेली जिसकी बदौलत इंडिया रेड की टीम 486 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाते हुए 77 रन की पारी खेली थी। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक
Trending
मुकुंद के अलावा सुदीप चटर्जी ने भी शानदार शतक जड़ते हुए 114 रन बनाए। मुकुंद औऱ चटर्जी की जोड़ी की इस साझेदारी की बदौलत युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड दूसरी पारी मे 496 रन की भारी-भरकम बढ़त लेने मे कामयाब रही। वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली
एतेहासिक मैच में सुरेशा की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन टीम को जीत के लिए 497 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम केवल 277 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके साथ ही इंडिया ग्रीन ने यह मैच 219 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। इंडिया रेड के लिए सुरेश रैना 90 रन औऱ सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 72 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने रचा ऐतिहासिक कारनामा
इनके अलावा सारे बल्लेबाज चाइनमैन गेंदबाज कुलदीद यादव की फिरकी के आगे फेल हो गए। यादव ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई फर्स्ट क्लास मुकाबला गुलाबी गेंद से दुधिया रोशनी खेल गया। मैच के शुरूआत दिन में तो बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद से खेलने में परेशानी हुई लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया।