26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिलीप ट्रॉफी 2016 के पहले मुकाबले में इंडिया रेड की जीत के हीरो रहे अभिनव मुकुंद ने एक नया इतिहास रच दिया है। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुलावी गेंद से दुधिया रोशनी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 169 रन की एतेहासिक पारी खेली जिसकी बदौलत इंडिया रेड की टीम 486 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाते हुए 77 रन की पारी खेली थी। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक
मुकुंद के अलावा सुदीप चटर्जी ने भी शानदार शतक जड़ते हुए 114 रन बनाए। मुकुंद औऱ चटर्जी की जोड़ी की इस साझेदारी की बदौलत युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड दूसरी पारी मे 496 रन की भारी-भरकम बढ़त लेने मे कामयाब रही। वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली