इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरुन ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदकर सबको चौंका दिया। ये ऑस्ट्रेलियाई इंटरनेशनल खिलाड़ी ऑक्शन में सबसे ज़्यादा डिमांड वाला नाम था और केकेआर को भरोसा था कि आंद्रे रसेल के बाद वो फ्रेंचाइजी को आगे ले जा सकता है।
इसी बारे में बात करते हुए, नए हेड कोच अभिषेक नायर ने कहा कि फ्रेंचाइजी उसे साइन करने के लिए कितनी भी कीमत देने को तैयार थी, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि 26 साल का ये खिलाड़ी टीम के लिए बहुत ज़रूरी था। नायर ने कहा, "मैं ये नहीं कह सकता कि हम उसके लिए कितनी कीमत देने को तैयार थे, लेकिन हम पूरी कोशिश करना चाहते थे। अगर हमारे पास पैसा है, तो हम उसे खर्च करते हैं। पैसा बचाने का कोई मतलब नहीं था। लक्ष्य था कि ग्रीन को हासिल करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वो करें, क्योंकि वो हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी है। आंद्रे रसेल के जाने के बाद, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो फ्रेंचाइजी को आगे ले जा सके। इसलिए, हमने तय किया कि हमें कैमरुन ग्रीन को टीम में लेना ही है।"
नायर ने ये भी कन्फर्म किया कि ग्रीन आने वाले आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। इसका कारण बताते हुए, उन्होंने बताया कि ये ऑलराउंडर 500 से ज़्यादा रन बना सकता है और यही एक वजह थी कि फ्रेंचाइजी उसे टीम में शामिल करने के लिए इतनी बेताब थी। नायर ने लगातार रन बनाने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के महत्व के बारे में भी बताया, क्योंकि इसी फॉर्मूले ने केकेआर को पहले भी सफलता दिलाई है।