ना रन, ना विकेट और ना कैच, Abhishek Nayar का गजब रिकॉर्ड, जिसे टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़न (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का आज (8 अक्टूबर) को बर्थडे है। 1983 में हैदराबाद के सिकंदराबाद में जन्मे अभिषेक 42 साल के हो गए हैं और उनके बर्थडे के मौके पर हम उनसे जुड़ा हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड आपको बताएंगे।
अभिषेक ने 3 जुलाई 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारतीय टीम का उनका करियर सिर्फ तीन वनडे मैच का रहा, जिसमें उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया को कोई नहीं तोड़ना चाहेगा।
अभिषेक को अपने पहले दो वनडे मैच में ना बल्लेबाजी का मौका मिला ना गेंदबाजी का मौका। तीसरे वनडे में उन्होंने बल्लेबाजी की 7 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए और गेंदबाजी में तीन ओवर डालकर बिना कोई विकेट लिए 17 रन दिए।