गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने आईपीएल डेब्यू किया। अभिषेक ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी में 11 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 20 रन की पारी खेली औऱ राशिद खान की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इस दौरान एक गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए मुकाबला रोका गया।
अल्जारी जोसेफ द्वारा डाले गए पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने शानदार छक्का जड़ा। इसकी अगली गेंद जोसेफ ने शॉर्ट डाली जो 20 साल के इस बल्लेबाज के हेलमेट के ग्रिल पर जाकर लगी। इसके बाद कन्कशन चेक करने के लिए फिजियो मैदान पर आए औऱ मैच कुछ देर तक रूका।
अभिषेक के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद जोसेफ ने खेल भावना नहीं दिखाई। जोसेफ बल्लेबाज से बिना उनका हाल पूछे ही वापस नॉन स्ट्राईकर छोर की तरफ चले गए।
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) April 4, 2023