IND vs SA: Abhishek Sharma ने 17 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय क (Image Source: AFP)
India vs South Africa 2nd T20I: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने गुरुवार (11 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 8 गेंद में 17 रन की पारी खेली, जिसमे 2 छक्के जड़े। भले ही अभिषेक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
इस पारी के दौरान अभिषेक ने साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे कर लिए। वह एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक ने 2025 में 19 टी-20 इंटरनेशनल में पारियों में 50 छक्के जड़े हैं। इससे पहले बतौर भारतीय यह कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया था। जिन्होंने साल 2022 में 31 टी-20 इंटरनेशनल में पारियों में 68 छक्के जड़े थे।