Abhishek Sharma Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी फील्डिंग से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा अगर फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम के 2 खिलाड़ियों के कैच पकड़ते हैं तो वो टी20 एशिया कप 2025 में अपने 6 कैच पूरे कर लेंगे और इसी के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेशी खिलाड़ी सैफ हसन को पछाड़ते हुए सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि उन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में अब तक 6 मैचों में 4 कैच पकड़ने का कारनामा किया है, वहीं सैफ हसन ने 4 मैचों में 5 कैच लिए हैं।
ये भी जान लीजिए कि 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। जान लें कि वो टूर्नामेंट में 6 मैचों में 51.50 की औसत और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन ठोक चुके हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में वो 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 31 चौके, 19 छक्के और 3 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है।