16 छक्के- 8 चौके: Abhishek Sharma ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास,रोहित शर्मा-युवराज सिंह के महारिकॉर (Image Source: X.Com (Twitter))
भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I) ने रविवार (30 नवंबर) को हैदरबाद के जिमखाना ग्राउंड में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अभिषेक ने 52 गेंदों में 148 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 16 छक्के जड़े। उन्होंने इस दौरान 128 सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस दौरान उन्होंनेने 12 गेंदों में अर्धशतक और 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
तीसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक ने बतौर भारतीय संयुक्त रुप से तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उनके अलावा ऋषभ पंत औऱ वैभव सूर्यवंशी ने भी टी-20 में 32 गेंदों में शतक लगाया है। इस लिस्ट में उर्विल पटेल के साथ अभिषेक पहले नंबर पर भी काबिज हैं, दोनों ने 28-28 गेंदों में भी शतक लगाया है।