आईपीएल 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में केकेआर ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन केन विलियमसन की पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 123 रन ही बना सकी।
हालांकि, हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की और एक बार फिर से अपने टैलेंट का नमूना पेश किया। 28 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेलकर उन्होंने हैदराबाद को मैच में बनाए रखा लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों का साथ उन्हें नहीं मिला। इस पारी के दौरान अभिषेक ने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए और ये दोनों छक्के किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि सुनील नारायण के खिलाफ आए।
सुनील नारायण पारी का आठवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर अभिषेक ने नारायण के होश उड़ाते हुए उन्हें दो छक्के जड़ दिए। इन दोनों छक्कों की लंबाई 80 मीटर से भी ज्यादा की थी। अभिषेक के ये छक्के देखकर उनके डगआउट में भी उम्मीदें ज़िंदा हो गईं। हालांकि, उनके आउट होते ही माहौल शांत हो गया।