Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। खास बात ये भी है कि 25 वर्षीय अभिषेक के पास टी20 एशिया कप के इतिहास का सिक्सर किंग बनने का भी सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में अभिषेक शर्मा अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए 4 छक्के लगाते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में अपने 16 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पछाड़ते हुए टी20 एशिया कप के इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
जान लें कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ 8 मैचों में 15 छक्कों के साथ इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं, वहीं अभिषेक शर्मा 4 मैचों में 12 छक्कों के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि अभिषेक के पास सिर्फ 5 मैचों में टी20 एशिया कप के इतिहास का सिक्सर किंग बनने का मौका है।