भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं लेकिन उससे पहले ही वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। अभिषेक के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक स्टाफ सदस्य ने दुर्व्यवहार किया जिसके बाद अभिषेक को इस घटना का जिक्र करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा।
अभिषेक ने सोमवार, 13 जनवरी को निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर पहुंचने के बावजूद फ्लाइट छूटने से उनकी छुट्टी का एक दिन बर्बाद हो गया। 24 वर्षीय अभिषेक 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कड़े शब्दों वाले बयान में अभिषेक ने दावा किया कि उन्हें काउंटरों के बीच अनावश्यक रूप से भेजा गया, जिसके कारण उन्हें फ्लाइट छूट गई।
उन्होंने एक विशिष्ट स्टाफ सदस्य का नाम भी लिया और कार्रवाई की मांग की। अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, "मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ सबसे खराब अनुभव हुआ और स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुश्री सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे भी बदतर ये है कि वो आगे कोई सहायता नहीं दे रहे हैं। ये अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है।"
Abhishek Sharma slammed Indigo. pic.twitter.com/w1wVGJQctH
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 13, 2025