टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे इंग्लैंड T20I से पहले ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल (Image Source: AFP)
Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। शुक्रवार शाम को यहां वार्म-अप रूटीन के दौरान युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का दाहिना टखना मुड़ गया।
अभिषेक दर्द से परेशान दिखे और फिजियो ने उनका इलाज किया। हालांकि टखने के थोड़े से इलाज के बाद वह नेट पर भी गए लेकिन बल्लेबाजी नहीं की।
अभिषेक को नेट्स में लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे शनिवार को होने वाले मैच में उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अभिषेक ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाय़ा था। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली थी।