टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे इंग्लैंड T20I से पहले ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल
Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। शुक्रवार शाम को यहां वार्म-अप...

Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। शुक्रवार शाम को यहां वार्म-अप रूटीन के दौरान युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का दाहिना टखना मुड़ गया।
अभिषेक दर्द से परेशान दिखे और फिजियो ने उनका इलाज किया। हालांकि टखने के थोड़े से इलाज के बाद वह नेट पर भी गए लेकिन बल्लेबाजी नहीं की।
Trending
अभिषेक को नेट्स में लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे शनिवार को होने वाले मैच में उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अभिषेक ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाय़ा था। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली थी।
अगर अभिषेक इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो यह देखना मजेदार होगा कि कौन संजू सैमसन के साथ पारी की शुरूआत करता है, क्योंकि टीम में तीसरा ओपनर नहीं है। ऐसे में अभिषेक की जगह तिलक वर्मा या ध्रुव जुरेल यह जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
Abhishek Sharma twisted his ankle during the nets session in Chepauk today!#INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/BGVjCcyG3t
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 24, 2025शमी ने की जमकर गेंदबाजी
कोलकाता में बेंच पर बैठे मोहम्मद शमी ने नेट पर लगातार गेंदबाजी की। शुरुआत में उन्होंने घुटने के ब्रेस के साथ छोटे रन-अप के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उन पर कड़ी नजर रखी। 15-20 मिनट के सत्र के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और पूरी ताकत से गेंदबाजी की।
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket