अभिषेक शर्मा ने लाइव कैमरे पर की युवराज और फैमिली को Video कॉल, देखने लायक थी चेहरे पर खुशी
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपना पहला शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली और युवी को वीडियो कॉल भी किया।
युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दस्तक दे दी है। रविवार, 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक लगा दिया। उनकी शतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
टीम इंडिया की जीत के बाद अभिषेक ने अपने परिवार और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को वीडियो कॉल भी किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लाइव कैमरे पर युवी और अपने परिवार को वीडियो कॉल करते हैं और फिर उनकी खुशी देखने को मिलती है।
Trending
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 47 गेंदों पर 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 212.17 की शानदार स्ट्राइक रेट से 100 रनों की शानदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टी-20 मैच में अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अभिषेक पर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने 24 घंटे में ही हालात और जज़्बात बदलकर रख दिए।
Two extremely special phone calls, one memorable bat-story & a first in international cricket!
— BCCI (@BCCI) July 8, 2024
A Hundred Special, ft. Abhishek Sharma - By @ameyatilak
WATCH #TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/0tfBXgfru9
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
अभिषेक शर्मा ने अपने खेल को बेहतर बनाने और अपने कौशल पर लगातार ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए युवराज सिंह और उनके पिता राज कुमार को श्रेय दिया। अभिषेक ने कहा, "युवी पाजी (युवराज सिंह) ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। मैं खुद को सिक्सर-किंग या ऐसा कुछ नहीं मानता। मुझे लॉफ्टेड शॉट खेलने की अनुमति देने के लिए मेरे पिता का विशेष धन्यवाद।" अभिषेक शर्मा को आईपीएल 2024 में उनके बल्लेबाजी कारनामों को देखते हुए टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 के प्रभावशाली औसत से तीन अर्द्धशतक सहित 484 रन बनाए थे।