Zim vs ind
'दोनों ने सेंचुरी लगाई लेकिन दोनों को बाहर कर दिया', अभिषेक और संजू को बाहर करने पर भड़के शशि थरूर
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले तीन स्टार खिलाड़ियों को टी-20 और वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। इन तीन खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को किसी भी टीम में नहीं चुना गया है जबकि संजू सैमसन को सिर्फ टी-20 टीम में रखा गया है।
इन तीनों खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किए जाने से फैंस काफी निराश हैं। वहीं, सांसद शशि थरूर ने भी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन की आलोचना की है। सैमसन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपने आखिरी वनडे में शतक बनाया था, जबकि अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी निडर बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पंजाब के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने दूसरे मैच में शतक बनाया था, लेकिन यशस्वी जायसवाल के टीम में आने के बाद उन्हें तीसरे नंबर पर भेज दिया गया।