Advertisement

जिम्बाब्वे का ऑलराउंडर बना शुभमन गिल का दीवाना, प्रेस कॉन्फेंस में दिखाई गिल की टी-शर्ट; देखें VIDEO

शुभमन गिल ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 130 रनों की शतकीय पारी खेली थी। गिल जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

Advertisement
Cricket Image for जिम्बाब्वे का ऑलराउंडर बना शुभमन गिल का दीवाना, प्रेस कॉन्फेंस में दिखाई गिल की टी
Cricket Image for जिम्बाब्वे का ऑलराउंडर बना शुभमन गिल का दीवाना, प्रेस कॉन्फेंस में दिखाई गिल की टी (Brad Evans )
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 23, 2022 • 01:20 PM

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ब्रैड इवांस ने सोमवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इवांस ही वही खिलाड़ी थे जिनकी वज़ह से इस मैच में भारतीय टीम 300 रनों का स्कोर मेजबानों के सामने खड़ा नहीं कर सकी। हालांकि इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी। इस मैच के बाद ब्रैड इवांस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल की टी-शर्ट के साथ पहुंचे और खुलासा करते हुए बताया कि वह भी गिल के काफी बड़े फैंस में से एक हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 23, 2022 • 01:20 PM

ब्रैड इवांस ने प्रेस कॉन्फेंस में बातचीत करते हुए शुभमन गिल पर अपनी राय रखी। वह बोले, 'हां निश्चित रूप से, गिल ने सीरीज का रिजल्ट डिसाइड में अहम भूमिका निभाई। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यही वज़ह है मुझे उनकी टी-शर्ट मिल गई और अब मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। शुभमन गिल वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।'

Trending

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने भारतीय युवा बल्लेबाज़ की तारीफ करते हुए अपना बयान दिया। वह आगे बोले, 'जब वह सिंगल लेते है। वो उसे जिस दिशा में मारना चाहते हैं, वहीं जोर से मारते हैं। यह स्किल्स काफी सालों की प्रैक्टिस के बाद आती है। जब मैं उन्हें देखता हूं तब सोचता हूं गिल बेहद ही अच्छे खिलाड़ी है। यही कारण है मैं उनका फैन हूं। मैंने उन्हें टीवी पर आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया में देखा जहां उन्होंन टेस्ट सीरीज जीती थी। उनके साथ खेलना काफी अच्छा था।'

बता दें कि बैड इवांस ने यह भी बताया कि मुकाबले के बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ अपनी टी-शर्ट भी बदली, लेकिन यह काफी जल्दी-जल्दी हुआ और आखिरी में उन्हें गिल की टी-शर्ट मिल गई। गौरतलब है कि इस सीरीज में शुभमन गिल ने 3 मैचों में 245 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।   

Advertisement

Advertisement