VIDEO: गोल-गोल स्टंप ने मारी गुलाटी, MK की लहराती बॉल पर BOWLED हो गए Innocent Kaia (Mukesh Kumar Bowled Innocent Kaia)
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है जहां इंडियन कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपनी लहराती बॉल के दम पर टीम को पहली सफलता दिलवाई है।
गोल्डन डक पर आउट हुए इनोसेंट काइया
मुकेश कुमार ने अपने पहले ओवर की पहली ही बॉल पर टीम को सफलता दिलवाई। वो भारत के लिए इनिंग का दूसरा ओवर करने आए थे। इनोसेंट काइया भी अपनी इनिंग की पहली बॉल खेलने के लिए तैयार थे। ऐसे में मुकेश ने बल्लेबाज़ को फंसाने के लिए एक एनस्विंग डिलीवर करने का फैसला किया।