Advertisement
Advertisement

इस कमेंटटर ने किया बड़ा दावा, अभिषेक-गिल की जगह गायकवाड़ को बताया भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार

कमेंटटर हर्षा भोगले ने ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय क्रिकेट का 'अगला सुपरस्टार' बताया।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 16, 2024 • 21:32 PM
इस कमेंटटर ने किया बड़ा दावा, अभिषेक-गिल की जगह गायकवाड़ को बताया भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार
इस कमेंटटर ने किया बड़ा दावा, अभिषेक-गिल की जगह गायकवाड़ को बताया भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार (Image Source: Google)

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जब भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसकी झक उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेले 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दिखाई। इस वजह से क्रिकेट जगत में भी उनकी तारीफ हो रही है। ऐसे में कमेंटटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) भी पीछे नहीं रहे। भोगले ने गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अलग लेवल पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगले सुपरस्टार हैं।

भोगले ने कहा कि, "यदि आप कहीं से आए हों, ऋतुराज गायकवाड़ को उनके पिछले 3-4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए देखा हो और आप कहते हों कि अगर वह टीम में नहीं आते हैं, तो यह भारतीय टीम किसी अन्य ग्रह से होनी चाहिए। वह अगले सुपरस्टार हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के साथ, गायकवाड़ के पास निश्चित रूप से कम से कम तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। वह एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने खेल में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में यह खूबसूरती से किया।"

Trending


Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

उन्होंने आगे कहा कि, "भारतीय टीम ने उन्हें (गिल को) कप्तान बनाया क्योंकि वे उन्हें लीडरशिप का अनुभव देना चाहते थे, जो कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस को लीड करते समय दिखाई नहीं दे रहा था। संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़ हैं जो टी20 इंटरनेशनल में भारत को लीड कर सकते हैं।" गायकवाड़ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ करीब 160 के स्ट्राइक रेट और 66.50 की औसत से 133 रन अपने नाम किये है। दाएं हाथ के बल्लेबाज गायकवाड़ के ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मैच खेले हैं और 143.54 के स्ट्राइक रेट से 633 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। 

Advertisement

Advertisement