राइली रूसो जब इंग्लिश बोलता है तो कुछ समझ नहीं आता, अबरार अहमद का छलका इंग्लिश वाला दर्द
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में राइली रूसो क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को रूसो की इंग्लिश बिल्कुल भी समझ नहीं आ रही है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने नए कप्तान राइली रूसो की कप्तानी में विजयी आगाज़ किया है। पीएसल 2024 में खेले गए दूसरे मुकाबले में राइली रूसो की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर ज़ाल्मी को 16 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए लेकिन जवाब में ज़ाल्मी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई और बाबर की टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ग्लैडिएटर्स की इस जीत में बल्लेबाजों के अलावा मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने भी अहम भूमिका निभाई। अबरार ने अपने कोटे के चार ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए और वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मैच के बाद अबरार ने 74 रनों की पारी खेलने वाले सउद शकील का इंटरव्यू भी लिया और खुद भी महान वकार यूनिस के साथ बात की। इस दौरान अबरार का इंग्लिश वाला दर्द भी सामने आ गया।
Trending
वकार यूनिस के साथ बात करते हुए अबरार ने खुलासा किया कि जब उनके कप्तान राइली रूसो इंग्लिश में बात करते हैं तो उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता है। अबरार का ये मज़ेदार इंटरव्यू इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें वो कहते हैं, 'राइली रूसो जब अंग्रेजी में बात करता है तो ना समझ में आता है, ना कुछ पता चलता है। समझ फिर भी लेता हूं कुछ-कुछ लेकिन बोल नहीं सकता।'
"Rilee Rossouw jab angrezi mein baat karta hay toh na samajh aati hay na kuch pata chalta hay. Samajh phir bhi leta hoon kuch kuch lekin bol nahin sakta" - Abrar Ahmed #HBLPSL9 #PZvQG pic.twitter.com/AH00YQrZ6j
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 18, 2024
Also Read: Live Score
इसके अलावा अबरार ने ये भी बताया कि शेन वॉटसन की मीटिंग बहुत लंबी चलती है। वो कहते हैं, शेन वॉटसन की मीटिंग डेढ़ से 2 घंटे की होती हैं। इतनी लंबी होती है कि मैं बता नहीं सकता।'