Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: अबरार अहमद ने किया शाहिद अफरीदी वाला सेलिब्रेशन, वायरल हो रहा है वीडियो

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अबरार अहमद ने शाहिद अफरीदी की याद दिला दी। उन्होंने कैच पकड़ने के बाद अफरीदी का आइकॉनिक सेलिब्रेशन किया।

Advertisement
VIDEO: अबरार अहमद ने किया शाहिद अफरीदी वाला सेलिब्रेशन, वायरल हो रहा है वीडियो
VIDEO: अबरार अहमद ने किया शाहिद अफरीदी वाला सेलिब्रेशन, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 01, 2024 • 12:45 PM

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 274 रनों पर सिमटने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 01, 2024 • 12:45 PM

जब पाकिस्तान को इस मैच का पहला विकेट मिला तो फैंस को पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की याद भी आ गई। जी हां, अबरार अहमद ने जाकिर हसन का कैच पकड़ने के बाद शाहिद अफरीदी स्टाइल में जश्न मनाया जिसके चलते फैंस को एक बार फिर से शाहिद की याद आ गई। ये घटना बांग्लादेश की पारी के छठे ओवर के दौरान हुई, जब खुर्रम शहजाद ने जाकिर हसन को फुल डिलीवरी फेंकी।

Trending

ये गेंद पैड पर थी जिससे जाकिर को अपना पसंदीदा शॉट खेलने का मौका मिला। हालांकि, अबरार शॉर्ट मिड-विकेट पर पूरी तरह से चौकन्ने थे और उन्होंने कैच पूरा करने में कोई गलती नहीं की। इसके तुरंत बाद, अबरार ने शाहिद अफरीदी की तरह आसमान की ओर इशारा करते हुए दो उंगलियां उठाकर जश्न मनाया। उनका ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, इस टेस्ट की बात करें तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले दिन स्टंप्स तक 2 ओवर में बिना विकेट खोये 10 रन बना लिए थे लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में ही उनका टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। ना शाकिब अल हसन चले और ना ही पिछले मैच के हीरो रहे मुश्फिकुर रहीम का बल्ला चला। अब अगर बांग्लादेश को इस मैच में बने रहना है तो उन्हें अपने लोअर ऑर्डर से चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।

Advertisement

Advertisement