AUS गेंदबाज ब्रैड हॉग ने चुने आईपीएल प्लेऑफ में खेलने वाले 2 बेस्ट खिलाड़ी
सिडनी, 29 मार्च | कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ब्रैड हॉग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ में सबसे अच्छा खेलने वाले दो खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को चुना है। वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स...
सिडनी, 29 मार्च | कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ब्रैड हॉग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ में सबसे अच्छा खेलने वाले दो खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को चुना है। वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं और रैना चेन्नई सुपर किंग्स से।
हॉग ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें उन्होंने कहा, "शीर्ष पर ड़ेविड वॉर्नर: वह ऑफ साइड पर काफी मजबूत हैं, काफी तेजी से रन भागते हैं। वह काफी व्यस्त रहने वाले बल्लेबाज हैं।"
Trending
उन्होंने कहा, "चेन्नई के लिए रैना जिस तरह का योगदान देते हैं वो मुझे काफी पसंद है। वह अहम स्थिति में आते हैं और पारी को आगे बढ़ाते हैं। वह निश्चित गेंदबाजों को चुनते हैं और स्ट्राइक को अच्छे से रोटेट करते हैं।"
आईपीएल के 13वें सीजन का भविष्य अधर में लटका है क्योंकि कोरोनावायारस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। लीग की शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी। इस समय भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है और ऐसे में आईपीएल के होने की स्थिति काफी मुश्किल दिख रही है।