Cricket Image for According To Neil Wagner Dukes Ball Helped New Zealand In Practice For Series Agai (Neil Wagner (Image Source: Google))
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर का कहना है कि टीम को ड्यूक्स गेंद से अभ्यास करने से मदद मिली है। न्यूजीलैंड को अगले महीने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मैच से पहले कीवी टीम को दो से 14 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
वेगनर ने कहा, "यह अच्छा है और कूकाबुरा के मुकाबले अलग है। पिछले कुछ दिनों में हमने जैसी ट्रेनिंग की है ऐसा हम पहले नहीं करते थे।"
उन्होंने कहा, "पहले जब हम दौरे पर जाते थे तो आपके पास ट्रेनिंग के लिए कुछ मौके होते थे। लेकिन ड्यूक्स गेंद से ट्रेनिंग करने से हमें फायदा मिला क्योंकि यह थोड़ा अलग है। हमने अच्छी तैयारियां की है और सभी इससे गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं।"