आईपीएल के उद्घाटन मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बहुत दिनों से कोरोना की चपेट में रहे युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का ताजा टेस्ट अब निगेटिव आया है।
स्पोर्ट्सस्टार की खबर के अनुसार, 24 घंटे के अंदर ऋतुराज गायकवाड़ का दोबारा टेस्ट किया जाएगा और अगर वो उसमें सफल रहते है तो वो अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे और दो मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हो सकते है। गायकवाड़ ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक चेन्नई की टीम के साथ एक भी ट्रेनिंग नहीं की है।
ऐसा कहा जा रहा था कि टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ उनकी जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर गायकवाड़ का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आता है तो वो चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में रैना की जगह मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।