पिछले लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की सीजन पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन नहीं करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन ने हाल ही में इसके संकेत दिए थे कि फ्रेंचाइजी उन्हें और अय्यर को रिटेन नहीं करेगी।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को रिटेन करने का फैसला किया है। हालांकि इसे लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना चाहते हैं,लेकिन फ्रेंचाइजी पंत को ही कप्तान बनाए रखना चाहती है। बता दें की अय्यर चोटिल होने के कारण अप्रैल-मई में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में नहीं खेल पाए थे।