Advertisement

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, केएल राहुल हुए पूरी तरह से फिट

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स् के मुताबिक केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।

Advertisement
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, केएल राहुल हुए पूरी तरह से फिट
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, केएल राहुल हुए पूरी तरह से फिट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 04, 2023 • 12:55 PM

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है लेकिन इसी महीने के आखिर में भारत को एशिया कप भी खेलना है और एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल आगामी एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं ऐसे में वो टूर्नामेंट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 04, 2023 • 12:55 PM

केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दौरान जांघ में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजरने के बाद अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल अगर टीम में वापसी करते हैं तो उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाएगी या उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।

Trending

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान भी हो गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इसके अलावा 10 सितंबर को भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है। अगर दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में पहुंची जाती है तो कोलंबो में दोबारा टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में होगा।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत औऱ पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा है,जिसमें तीसरी टीम नेपाल है। भारत ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगी। इसके अलावा ग्रुप भी बांग्लादेश,श्रीलंका औऱ अफगानिस्तान की टीम शामिल है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के चार मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जिसमें से एक मुल्तान और तीन लाहौर में खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगी और फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement