भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है लेकिन इसी महीने के आखिर में भारत को एशिया कप भी खेलना है और एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल आगामी एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं ऐसे में वो टूर्नामेंट में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दौरान जांघ में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजरने के बाद अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल अगर टीम में वापसी करते हैं तो उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाएगी या उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान भी हो गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी में खेलेगी। इसके अलावा 10 सितंबर को भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है। अगर दोनों टीमें सुपर 4 राउंड में पहुंची जाती है तो कोलंबो में दोबारा टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में होगा।
KL Rahul!!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/PQUm5Iu9mR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 4, 2023