Advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, टीम मैनेजमेंट पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा- रिपोर्ट्स

ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और ये बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट से काफी खफा है।

Advertisement
Cricket Image for वर्ल्ड कप से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, टीम मैनेजमेंट पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा- रिप
Cricket Image for वर्ल्ड कप से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, टीम मैनेजमेंट पर फूटा बीसीसीआई का गुस्सा- रिप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 09, 2022 • 03:24 PM

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में अपने घुटने की सफल सर्जरी करवा ली है। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि वो आगामी टी 20 विश्व कप में वापसी कर सकते हैं लेकिन ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी बीच नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार ये भी पता चला है कि एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ मुकाबले के बाद जो चोट उन्हें लगी, उससे उन्हें बचाया जा सकता था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 09, 2022 • 03:24 PM

हांगकांग के खिलाफ जीत से उत्साहित होकर भारतीय खिलाड़ी आराम और मस्ती करने के लिए दुबई के एक Beach पर पहुंचे जहां टीम के खिलाड़ियों ने कुछ एक्टिविटी की। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र के अनुसार, जडेजा उस दौरान फन एक्टिविटी के दौरान स्काई बोर्डिंग कर रहे थे और तभी उनका पैर फिसल गया और उनका घुटना मुड़ गया और अब उनके घुटने की सर्जरी हुई है।

Trending

इस घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "उसे फन एक्टिविटी के दौरान स्काई-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना था। ये टीम इंडिया की ट्रेनिंग का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं था। ये बिल्कुल अनावश्यक था। वो फिसल गया और उसका घुटना बुरी तरह से मुड़ गया, जिसके कारण उसकी सर्जरी हुई। यहां आश्चर्य की बात ये है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चोट को देखते हुए कोई सवाल नहीं उठाया है। हर किसी को उम्मीद होगी कि द्रविड़ इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाएंगे। लेकिन अब भारत जडेजा के बिना ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगा।”

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

इस घटना पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि रवींद्र जडेजा को चोट से बचाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते बीसीसीआई के अधिकारी नाराज हैं। जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे या नहीं। अभी तक इस पर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ऐसे में ज़ाहिर तौर पर अगर मीडिया रिपोर्ट्स सच्ची हैं तो ये भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

Advertisement

Advertisement