रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। खबरों के अनुसार रोहित जब तक फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते उन्हें टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए 26 अक्टूबर को टीम की घोषणा की थी, लेकिन लिमिटेड ओवर टीम के उप-कप्तान रोहित को जगह नहीं दी।
सिलेक्टर्स ने कहा था कि फिट नहीं होने के कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन टीम के ऐलान के बाद रोहित नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए और उसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच भी खेले। जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो गया कि अगर रोहित फिट हैं तो उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली।