सचिन तेंदुलकर ()
10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रहे गुरू रमाकांत आचरेकर पर भी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनने वाली है।
इस फिल्म में गुरू रमाकांत आचरेकर का किरदार राजित कपूर निभाते हुए दिखाई देगें। गुरू रमाकांत आचरेकर पर बननें वाली डाक्यूमेंट्री फिल्म का नाम सर है। इस फिल्म को प्रमोद पुर्स्वाने बन रहे हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इस फिल्म को लेकर राजित कपूर ने बताया कि यह एक स्टोरी है और जब निर्देशक मेरे पास आए तो मैनें फिल्म की कहानी बड़े ध्यान से सुना और फिर मैनें अपने रोल के बारे में जाना। गुरू रमाकांत आचरेकर पर फिल्म बनाने का फैसला काफी चैलेंजिंग है।