Advertisement

न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर टी-20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) पिंडली की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 30 वर्षीय एडम मिल्ने (Adam Milne) को 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली है।...

Advertisement
Adam Milne replaces injured Lockie Ferguson in New Zealand's squad
Adam Milne replaces injured Lockie Ferguson in New Zealand's squad (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2021 • 12:04 AM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) पिंडली की चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 30 वर्षीय एडम मिल्ने (Adam Milne) को 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी मीडिया रिलीज के अनुसार फर्ग्यूसन ने मंगलावर को ट्रेनिंग के बाद सीधे पैर की पिंडली में जकड़न की शिकायत की थी। एमआरआई स्कैन के बाद उनकी चोट को लेकर खुलासा हुआ, जिसे ठीक होने में तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा।    

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2021 • 12:04 AM

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले से ठीक पहले फर्ग्यूसन के बाहर होने की खबर आई थी। इस मुकाबले में कीवी टीम को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

Trending

फर्ग्यूसन 20 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 19 रन देकर एक विकेट चटकाया था। वह पिछले साल भी पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर रहे थे। 

फर्ग्यूसन ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लिए 8 मैच खेले थे और 7.46 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए थे। उनकी जगह टीम में आए मिल्ने भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आईसीसी टेक्निकल कमेटी से मंजूरी के बाद ही मिल्ने चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। न्यूजीलैंड अपना अगला मुकाबला रविवार (31 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ खेलेगी। 
 

Advertisement

Advertisement