Adam Zampa Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने गुरुवार, 29 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (PAK vs AUS 1st T20) में चार विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
तोड़ा मिचेल स्टार्क का खास रिकॉर्ड: एडम जाम्पा ने लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर पाकिस्तान के चार विकेट झटके। उन्होंने सैम अयूब (22 गेंदों पर 40 रन), सलमान आगा (27 गेंदों पर 39 रन), बाबर आज़म (20 गेंदों पर 24 रन), और उस्मान खान (14 गेंदों पर 18 रन) का विकेट निकाला। इसी के साथ अब वो बतौर ऑस्ट्रेलियाई टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में 16 विकेट लेकर ये कारनामा किया है और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 9 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।