बिग बैश लीग 2022-23 का 27वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रेनेगेड्स ने स्टार्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य रखा है। हालांकि, पहली पारी खत्म होते-होते स्टार्स के कप्तान एडम ज़म्पा ने लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने रेनेगेड्स की पारी के आखिरी ओवर में 'मांकड' रन आउट करने की कोशिश की।
ये पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद थी लेकिन जैम्पा ने गेंद डालने की बजाय क्रीज से काफी आगे निकल चुके टॉम रोजर्स को मांकड कर दिया। हालांकि, इसके बाद अंपायर ने इस घटना को रिव्यू के लिए थर्ड अंपायर के पास भेजा और थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दे दिया। क्योंकि ज़ैम्पा का हाथ "Vertical से आगे निकल गया था" इसलिए थर्ड अंपायर ने रोजर्स को नॉटआउट करार दिया।
रोजर्स को नॉटआउट दिए जाने के बाद जैम्पा अंपायर से सवाल पूछते दिखे लेकिन जब अंपायर ने उन्हें नियम समझाया तो वो अगली गेंद डालने के लिए वापस पहुंच गए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मच गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये कई बार कह चुके हैं कि बिग बैश लीग में उन्हें मांकड जैसी घटना नहीं देखने को मिलेगी।
Adam Zampa Attempted a runout at the non-striker's end in the BBL!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2023
But 3rd Umpire adjudged this to be NOT OUT as Zampa's arm had gone past the perpendicular#CricketTwitter #BBL #AdamZampa #Ashwin #RR pic.twitter.com/85v6Ml50Cf