ENG vs IRE: आदिल रशीद इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, इंग्लैंड के लिए कोई स्पिनर नहीं कर सका है ये कारनामा
1 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शनिवार (1 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर ही खेले गए पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत
1 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शनिवार (1 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर ही खेले गए पहले वनडे में मेजबान इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।
पहले वनडे में एक विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
Trending
रशीद ने अब तक खेले गए 101 वनडे मैचों में 147 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में अगर वह 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में इंग्लैंड के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और कुल मिलाकर पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है, उनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद डैरेन गॉफ (234), स्टुअर्ट ब्रॉड (178), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) इस लिस्ट में शुमार हैं।
Adil Rashid is only three wickets shy of becoming the first England spinner to reach 150 ODI wickets
— ICC (@ICC) July 31, 2020
Will he get to the mark during the #ENGvIRE series? pic.twitter.com/lVbXLSrVcG