Adil Rashid तोड़ेंगे महान ग्लेन मैकग्रा का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 7 विकेट चटकाकर करे (Adil Rashid)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS ODI) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के पास ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का मौका होगा। वो मैकग्रा का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सिर्फ 7 विकेट चटकाकर आदिल राशिद करेंगे ये कारनामा
आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 26 मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं। यहां से अब अगर वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 7 विकेट और चटका देते हैं तो उनके नाम पूरे 54 विकेट हो जाएंगे। ऐसा होते ही वो ग्लेन मैकग्रा से आगे होंगे।