इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहला विकेट गिरते ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इंग्लैंड का इस मैच में किस्मत ने भी साथ नहीं दिया और अगर आपको ये देखना हो कि इंग्लैंड के लिए ये दिन कैसा रहा तो आपको आदिल रशीद का विकेट देखना होगा।
इसे आप चाहे कुसल मेंडिस की शानदार जागरूकता कहिए या रशीद की गलती लेकिन ये इंग्लैंड का दिन बताने के लिए काफी था। दरअसल हुआ ये कि डेविड विली को महेश थीक्षणा ने 32वें ओवर की आखिरी गेंद वाइड डाली लेकिन राशिद अपनी क्रीज से बाहर थे और वो सोच रहे थे कि वाइड हो गई है और वो आराम से क्रीज में पहुंच जाएंगे लेकिन श्रीलंका के कप्तान और विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने चतुराई दिखाई और नॉन स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट हिट मार दी और जब तक रशीद को कुछ पता चलता वो रनआउट हो चुके थे।
ये किसी की भी समझ में नहीं आया कि रशीद क्रीज के बाहर क्या कर रहे थे क्योंकि वहां पर सिंगल का कोई मौका नहीं था क्योंकि गेंद मेंडिस के पास ही थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।