Eng vs sl
VIDEO : एलेक्स हेल्स ने किया मोर्गन को तगड़ा इग्नोर, 3 मिनट के इंटरव्यू में मुड़कर भी नहीं देखा
आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब ऐसा हो सकता है कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से हो।इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लिश टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो रहे एलेक्स हेल्स जिन्होंने पावरप्ले में ही श्रीलंका को मैच से बाहर कर दिया।
एलेक्स हेल्स की तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते ही इंग्लिश टीम ने 6 ओवर में ही 70 रन बना दिए थे। हेल्स ने आउट होने से पहले 30 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। जेसन रॉय के खराब फॉर्म में बाहर रहने और गोल्फ खेलने के दौरान जॉनी बेयरस्टो के चोटिल हो जाने के बाद हेल्स को तीन साल से अधिक समय के अंतराल के बाद इंग्लिश टीम में मौका दिया गया और अभी तक इंग्लिश मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित होता दिख रहा है।