केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन का खेला खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया। इससे पहले के दो दिनों का खेल भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया था। खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन स्टंप्स की घोषणा की गयी तब श्रीलंका ने दूसरी पारी में 15 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए है। उन्हें मैच जीतने के लिए 125 रन की जरुरत है।
दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 44 गेंद में 7 चौको की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे। कुसल मेंडिस 25 गेंद में 6 चौको की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में एकमात्र विकेट क्रिस वोक्स को हासिल हुआ।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 34 ओवर में 156 के स्कोर पर ढ़ेर हो गयी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 219 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमी स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेनियल लॉरेंस ने 35 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लाहिरू कुमारा ने अपनी झोली में डालें। विश्व फर्नांडो ने 3 विकेट चटकाए। असिथा फर्नांडो ने 2 और मिलन रथनायके ने एक विकेट हासिल किया।