Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर लगाई छलांग, ENG को हुआ नुकसान

श्रीलंका ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दे दी।  इस जीत के साथ श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 5 वें स्थान

Advertisement
SL ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर लगाई छलांग, ENG को हुआ
SL ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर लगाई छलांग, ENG को हुआ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 09, 2024 • 10:17 PM

श्रीलंका ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दे दी। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस जीत के साथ श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 5 वें स्थान पर आ गया। वहीं हार के कारण इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक गया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 09, 2024 • 10:17 PM

श्रीलंका की जीत ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में 42.86 PCT (पॉइंट पर्सन्टेज सिस्टम) के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। जबकि इंग्लैंड 42.18 PCT के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है। भारतीय टीम 68.52 PCT के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया 62.5 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूज़ीलैंड 50 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है।

Trending

पाकिस्तान पर 2-0 से जीत के बाद बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पहले दो टेस्ट में श्रीलंका पर लगातार जीत के साथ इंग्लैंड 5वें स्थान पर पहुंच गया था। हालाँकि, अंतिम टेस्ट में उनकी हार से उनका पीसीटी घटकर 42.18 रह गया, जिससे उनकी स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ा और वे छठे स्थान पर पहुँच गए। साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में क्रमशः 7वें, 8वें और 9वें स्थान पर काबिज हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड 156 के स्कोर पर सिमट गया। वहीं  219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने मैच 40.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, मिलन रथनायके, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो। 

Advertisement

Advertisement