Advertisement

बाउंड्री पर बशीर ने काटा बवाल, डाइव करके लपका हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO

शोएब बशीर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
बाउंड्री पर बशीर ने काटा बवाल, डाइव करके लपका हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
बाउंड्री पर बशीर ने काटा बवाल, डाइव करके लपका हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO (Shoaib Bashir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 09, 2024 • 05:41 PM

Shoaib Bashir Catch: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs Sl 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने बाउंड्री पर एक बेहद ही गजब का कैच लपका। उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए कुसल मेंडिस को आउट किया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 09, 2024 • 05:41 PM

शोएब का ये कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच गस एटकिंसन ने मेंडिस को फंसाने के लिए एक जोरदार बाउंसर मारा। मेंडिस ने भी यहां जिगरा दिखाया और इंग्लिश बॉलर के बाउंसर पर हुक शॉट खेल दिया।

Trending

यहां मेंडिस के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा बाउंड्री की तरफ गई जहां शोएब बशीर तैनात थे। उन्होंने बॉल अपने आस-पास आते देख तेजी से दौड़ लगाई और इसी बीच गेंद लपकने के लिए तुरंत डाइव भी मार दी। यहां बशीर को उनकी मेहनत का फल भी मिला और उन्होंने एक शानदार कैच लपका। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शोएब बशीर अपनी स्पिन बॉलिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने पहले दो टेस्ट में कुल मिलाकर पांच विकेट झटके और तीसरे टेस्ट में भी वो सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए। श्रीलंका की दूसरी इनिंग के दौरान भी उन्हें ज्यादा बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला।

आपको बता दें कि ये मैच श्रीलंका ने 8 विकेट से जीता और इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

यहां देखिए टीमें

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन टीम - बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन टीम - पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), धनंजया डे सिल्वा (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, मिलान रतनायके, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, असीथा फर्नांडो।

Advertisement

Advertisement