Shoaib Bashir Catch: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs Sl 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने बाउंड्री पर एक बेहद ही गजब का कैच लपका। उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए कुसल मेंडिस को आउट किया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शोएब का ये कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच गस एटकिंसन ने मेंडिस को फंसाने के लिए एक जोरदार बाउंसर मारा। मेंडिस ने भी यहां जिगरा दिखाया और इंग्लिश बॉलर के बाउंसर पर हुक शॉट खेल दिया।
यहां मेंडिस के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा बाउंड्री की तरफ गई जहां शोएब बशीर तैनात थे। उन्होंने बॉल अपने आस-पास आते देख तेजी से दौड़ लगाई और इसी बीच गेंद लपकने के लिए तुरंत डाइव भी मार दी। यहां बशीर को उनकी मेहनत का फल भी मिला और उन्होंने एक शानदार कैच लपका। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
WHAT. A. CATCH!
— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2024
Take a bow, Shoaib Bashir pic.twitter.com/FbGeZMwXMo