लॉर्ड्स, लंदन में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 80 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बना लिए है। श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी 223 रन की जरुरत है और उनके केवल 3 विकेट बचे हुए है। टी ब्रेक के समय कप्तान धनंजय डी सिल्वा 45(62) और रथनायके 26(41) रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए दिनेश चंदीमल ने 58(62), दिमुथ करुणारत्ने ने 55(129) और एंजेलो मैथ्यूज ने 36(91) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 54.3 ओवर में 251 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 483 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 103(121) रन, हैरी ब्रूक ने 37(36) रनों की पारियां खेली। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3-3 लिए।