वीडियो: 1 चावल के दाने जितना था फर्क, इनोसेंट काया ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इनोसेंट काया ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से दिल जीत लिया है। इनोसेंट काया ने जो कैच पकड़ा वो अकल्पनीय अद्भुत के साथ-साथ हैरतअंगेज भी है।
जिम्बाब्वे के क्रिकेटर इनोसेंट काया (Innocent Kaia) ने मंगलवार को हरारे में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में सभी को हैरान कर दिया। इनोसेंट काया ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर फैंस का दिल जीता है। काया इस कैच को लपकते वक्त बाउंड्री के इतना करीब चले गए थे कि उनके और बाउंड्री की लाइन के बीच महज 1 चावल के दाने जितना ही फर्क था।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ज़ई के बल्ले से जब गेंद निकली तो वो एक निश्चित सिक्स ही लग रही थी लेकिन, इनोसेंट काया के इरादे कुछ और ही थे। ओवर-द-विकेट एंगल से तेंदई चतरा की शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने डीप मिड-विकेट क्षेत्र में गेंद को लपेटा।
Trending
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे क्रिकेट खेलते नजर आए रोहित शर्मा, पहली ही गेंद हौकी, देखें वीडियो
अब यहां इनोसेंट काया ने अपना जादू चलाया और निश्चित सिक्स को कैच में बदल दिया। काय की इस शानदार फील्डिंग को देखने के बाद कमेंटेटरों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद फैंस का रिएक्शन भी देखने लायक था। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
"That's definitely a six. Oh wait. Surely not. No way." If these were your thoughts, we're in the same boat. WHAT. A. CATCH. Take a bow, #Kaia!
— FanCode (@FanCode) June 14, 2022
Watch all the action from the @ACBofficials tour of @ZimCricketv LIVE, exclusively on #FanCode. https://t.co/h5vc0lwFbZ pic.twitter.com/ndouuQDbzg
वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले को अफगानिस्तान टीम ने 35 रनों से जीतने में कामयाबी पाई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में 3-0 से सीरीज में शिकस्त दे दी है। नूर अहमद को मैन ऑफ द मैच मिला वहीं नजीबुल्लाह ज़दरान मैन ऑफ द सीरीज रहे।