अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा विवाद आया सामनें,खराब प्रदर्शन के बाद कोच ने किया ऐसा ट्वीट
लंदन, 19 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान टीम के कोच फिल सिमंस ने बुधवार को एक ट्वीट कर संकेत दिया कि वह मुख्य चयनकर्ता दौलत अहमदजई को लेकर वर्ल्ड कप के बाद खुलासे करेंगे कि वर्ल्ड कप से कुछ ही दिन पहले
लंदन, 19 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान टीम के कोच फिल सिमंस ने बुधवार को एक ट्वीट कर संकेत दिया कि वह मुख्य चयनकर्ता दौलत अहमदजई को लेकर वर्ल्ड कप के बाद खुलासे करेंगे कि वर्ल्ड कप से कुछ ही दिन पहले असगर अफगान को टीम की कप्तानी से हटाने में उनकी (दौलत अहमदजई की) क्या भूमिका थी और उनके कार्यकलाप ने टीम की तैयारी को कैसे प्रभावित किया।
सिमंस ने अफगानिस्तान के पत्रकार के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें अहमदजई का बयान था जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम के बुरे प्रदर्शन की ठीकरा सिमंस के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ पर फोड़ा है।
Trending
सिमंस ने ट्वीट के जबाव में कहा, "मैं इस समय वर्ल्ड कप के मध्य में हूं और कोशिश कर रहा हूं हम उस स्तर का प्रदर्शन करें जिसकी हमसे उम्मीद की गई थी। लेकिन, वर्ल्ड कप के बाद मैं अफगानिस्तान के लोगों को बताऊंगा कि दौलत अहमदजई ने हमारी तैयारियों में क्या भूमिका निभाई और असगर अफगान को कप्तानी से हटाए जाने में उनकी क्या भूमिका थी।"
अप्रैल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने असगर को कप्तानी से हटा दिया था जिसका विरोध उस समय आईपीएल में खेल रहे राशिद खान और मोहम्मद नबी ने किया था। इसके बाद सिमंस ने कहा था कि वह वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच नहीं रहेंगे।
इसके बाद एसीबी तब और खबरों में आई जब विकेटकीपर-बल्लेबाज अहमद शाहजाद को घुटने में चोट का हवाला देकर बीच वर्ल्ड कप में टीम से बाहर कर दिया गया। इस पर शाहजाद ने कहा था कि उन्हें टीम से बाहर किए जाने का पता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि एसीबी ने उनके खिलाफ साजिश रची।
I am in the middle of a World Cup and trying to get our team to perform to the level we expect but at the end of the World Cup I will tell the Afghanistan people about the part that Mr Dawlat Ahmadzai had to play in our preparation and his part in the dismissal of #AsgharAfghan https://t.co/TLhIbzqTU4
— Phil Simmons (@Coachsim13) June 19, 2019