6 अगस्त,नई दिल्ली। अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी लेग स्पिनर क़ैस अहमद ,बल्लेबाज राहमनुल्लाह गुरबाज तथा 15 वर्षीय चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद 18 अगस्त से शुरू होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आठवें सीजन से बाहर हो गए हैं।
दरअसल इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए ट्रांजिट वीजा नहीं मिला जहां से इन्हें चार्टर्ड प्लेन से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना था। सभी खिलाड़ियों को 1 अगस्त तक वहां पहुँच जाना था ताकि वो वेस्टइंडीज में जाकर अपने 14 दिन की क्वारंटिन अवधि को पूरा कर सके। लेकिन वीजा ना मिलने के वजह से इन खिलाड़ियों का सीपीएल में खेलना अब असंभव है।
सीपीएल के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि "यह अफसोस कि बात है की ये खिलाड़ी इस बार सीपीएल में नहीं खेल पाएंगे। इसका कारण कहीं ना कहीं खिलाड़ियों की सुरक्षा है जिसकी वजह से इन्हें 14 दिन पहले वहां पहुँचना था और खुद को क्वारंटिन रखना था। खिलाड़ियों को पहुँचने के लिए एक समय सीमा तय की गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।"