Advertisement

39 साल के मोहम्मद नबी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar)...

Advertisement
39 साल के मोहम्मद नबी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे
39 साल के मोहम्मद नबी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2024 • 04:04 PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2024 • 04:04 PM

नबी वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 39 साल 39 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 38 साल 327 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। 

Trending

बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने रिकॉर्ड यूएई के खुर्रम खान के नाम हैं। उन्होंने 43 साल 162 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।

इस मुकाबले में नबी ने अज़मतुल्लाह उमरज़ई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 242 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह वनडे इतिहास में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हालांकि इन दोनों के शतकीय पारी के बावजूद भी अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 

Also Read: Live Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने पथुम निसांका (210) के दोहरे शतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान 6 विकेट गवाकर 339 रन तक ही पहुंच सकी।

Advertisement

Advertisement