बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में हारने के बाद अब अफगानिस्तान की टीम वनडे फॉर्मैट में बांग्लादेश से भिड़ती दिखेगी। बांग्लादेश के बाद अब अफगानिस्तान ने भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
राशिद ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वो पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राशिद की अनुपस्थिति में बांग्लादेशी टीम ने अफगानिस्तान पर 546 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी। एसीबी के मुख्य चयनकर्ता असदुल्ला खान ने राशिद की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि ये अफगानिस्तान के लिए अच्छा खबर है।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से (राशिद की वापसी एक बड़ा बढ़ावा है) वो वापस आ गया है। ये बहुत अच्छी खबर है कि हर कोई टीम में है और हर कोई अपनी फिटनेस और टीम में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक है और हम इसके लिए काफी खुश हैं।"