अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान राशिद खान के हाथों में दी गई है। एशिया कप से पहले ये टीम आगामी त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी और शारजाह में यूएई में प्रशिक्षण के लिए जाएगी। हालांकि, जो 22 खिलाड़ी एशिया कप के लिए चुने गए हैं इनमें से त्रिकोणीय सीरीज के बाद 7 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे और फिर अफगानिस्तान एशिया कप के लिए 22 में से अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करेगी।
त्रिकोणीय सीरीज 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी और अंतिम मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान को एशिया कप से पहले कोई आराम नहीं मिलेगा, वो अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच 9 सितंबर को अबू धाबी में हांगकांग के खिलाफ खेलेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एशिया कप के लिए राशिद खान को अपना कप्तान चुना है। वहीं, टीम के उप-कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज़ होंगे।
एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान अपनी एक ताकतवर टीम उतारेगा और उनके लिए ये फ़ायदेमंद भी होगा क्योंकि उन्होंने अपने अधिकांश मैच यूएई में खेले हैं। पिछले संस्करण में अफ़ग़ानिस्तान शीर्ष 4 में स्थान पर रहा था। हालांकि, इस साल वो अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की फिराक में होंगे। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने बीते कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी टीमों को हराया है। ऐसे में धीमी पिचों पर उनका स्पिन आक्रमण हमेशा की तरह उनकी ताकत होगा।