बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, फारूकी और गुलबदीन हुए (Image Source: X)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार चयनकर्ताओं ने बड़े फैसले लिए और कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
अफगानिस्तान अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। टी20 मुकाबले 2, 3 और 5 अक्टूबर को शारजाह में होंगे, जबकि वनडे मैच 8, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में खेले जाएंगे।
टीम चयन में सबसे बड़ा फैसला तेज गेंदबाज़ फज़लहक फारूकी को दोनों फॉर्मेट से बाहर करना रहा। उनके साथ ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और करीम जनत को भी किसी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।