Advertisement

South Africa के खिलाफ ODI सीरीज के लिए हुआ अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान की हुई वापसी

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज यूएई में खेली जाएगी।

Advertisement
South Africa के खिलाफ ODI सीरीज के लिए हुआ अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान की हुई वापसी
South Africa के खिलाफ ODI सीरीज के लिए हुआ अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान की हुई वापसी (Afghanistan Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 12, 2024 • 03:30 PM

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA ODI) के बीच 18 सितंबर से तीन मैचों की ODI सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानी टीम में स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) की वापसी हुई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 12, 2024 • 03:30 PM

राशिद खान हाल ही में आयरलैंड के साथ हुई ODI सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनकी फिर अफगानिस्तान की जर्सी में मैदान पर वापसी होने वाली है। हालांकि चोटिल बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान और स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

Trending

ACB के चीफ सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा,  'मुजीब उर रहमान अपनी चोट से उबर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान अपना टखना मोड़ने के कारण साउथ अफ्रीका एकदिवसीय मैचों में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि, हमने कुछ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शामिल किया है। अब्दुल मलिक और दरविश रसूली टीम में शामिल किये गए हैं। अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र भी एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने हाल ही में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया है, वो सीरीज में मुजीब उर रहमान की जगह चुन गए हैं।'

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ये ओडीआई सीरीज 18 सितंबर से 22 सितंबर तक यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद जादरान, फ़रीद अहमद मलिक।

Advertisement

Advertisement