अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA ODI) के बीच 18 सितंबर से तीन मैचों की ODI सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानी टीम में स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) की वापसी हुई है।
राशिद खान हाल ही में आयरलैंड के साथ हुई ODI सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब उनकी फिर अफगानिस्तान की जर्सी में मैदान पर वापसी होने वाली है। हालांकि चोटिल बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान और स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
ACB के चीफ सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'मुजीब उर रहमान अपनी चोट से उबर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान अपना टखना मोड़ने के कारण साउथ अफ्रीका एकदिवसीय मैचों में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि, हमने कुछ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले युवाओं को शामिल किया है। अब्दुल मलिक और दरविश रसूली टीम में शामिल किये गए हैं। अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र भी एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने हाल ही में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया है, वो सीरीज में मुजीब उर रहमान की जगह चुन गए हैं।'
Happy with our Squad for the @ProteasMenCSA ODIs?
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 12, 2024
: https://t.co/J6TIZnLWIT#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/rFBh6Et27l