Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI: अफगानिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज रहमत शाह (Rahmat Shah ODI) के पास बुधवार (8 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। ]
रहमत अगर 25 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रहमत ने अभी तक खेले गए 123 वनडे मैच की 118 पारियों में 35.17 की औसत से 3975 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए वनडे रन के मामले में मोहम्मद नबीं दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 3667 रन बनाए हैं।
इसके अलावा अगर वह छह छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वनडे में 350 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शहजाद (344) हैं।